मुरादाबाद, जून 25 -- नगर पालिका परिषद की सफाई समिति का गठन पर शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए मंथन किया गया। सफाई समिति के अध्यक्ष राकेश दानव ने सफाई कर्मियों की संख्या कम होने के बावजूद काफी बेहतर सफाई होने का दावा किया और इसे और बेहतर करने पर बल दिया। बुधवार को नगर पालिका परिषद की सफाई समिति का गठन किया गया है जिसमें राकेश दानव अध्यक्ष, मुजीबुर रहमान अंसारी, आसिफ सैफी, रूपाली बिंदल, राकेश कुमार को सदस्य बनाया गया है। सफाई समिति के अध्यक्ष राकेश दानव ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की संख्या मानक के अनुसार नहीं है और काफी कम है। इसके बावजूद सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था काफी बेहतर बनाए हुए हैं लेकिन अब और ज्यादा बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...