मेरठ, अगस्त 12 -- शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अमर सिंह ने सफाई निरीक्षक और नायकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही न बरती जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमर सिंह अवाना ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में सफाई निरीक्षक और नायकों के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारियों की नियमित हाजिरी को लेकर कहा कि वार्डो में तैनात सफाई कर्मचारियों की हाजिरी का रजिस्टर तैयार कर प्रतिदिन की रिपोर्ट कार्यालय में दी जाए। लापरवाह सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डा. अमर सिंह ने कहा कि कुछ फर्जी हाजिरी लगाने वाले सफाई कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके खिला...