मुंगेर, दिसम्बर 19 -- तारापुर,निज संवाददाता। नगर पंचायत तारापुर के वार्ड संख्या 11 की बदहाल स्थिति को लेकर वार्डवासी रवीश कुमार ने गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने वार्ड में व्याप्त समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। रवीश कुमार ने बताया कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है, जिससे गंदगी फैल गई है। इससे वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि करीब तीन माह पूर्व सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। नाला निर्माण नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है और संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। नगर पंचायत प्रशासन...