भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा और त्योहारों के दौरान शहर की सफाई के लिए नई व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गई है। सोमवार को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर लंबी बैठक की थी। जिसमें शहर में हो रही सफाई व्यवस्था के लिए निगरानी के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी। उक्त सभी नामित पदाधिकारी शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनटरिंग करने के लिए लग गए हैं। मंगलवार को जगह जगह से जीपीएस लोकेशन के साथ आ रहे सफाई की फोटो को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...