हापुड़, अक्टूबर 9 -- स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एसडीएम श्रीराम यादव नगर पालिका परिषद पहुंचे और नगर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ईओ और पालिका कर्मचारियों से नगर की स्वच्छता को लेकर विस्तृत जानकारी ली। एसडीएम ने निर्देश दिए कि पखवाड़े के दौरान नगर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का सामाजिक दायित्व है। लोग अपने घर और आसपास सफाई रखें तथा गंदगी फैलाने वालों को रोकें। इस मौके पर ईओ पवित्रा त्रिपाठई ने बताया कि सभी वार्डों में विशेष सफाई दल तैनात किए गए हैं और नालों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई प्राथमिकता पर कराई जा रही है। कार्यक्रम में नगर के व्यापारी और सभासद भी उपस्थित रहे...