नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मैदानगढ़ी इलाके में सफाई को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, 21 वर्षीय जतिन प्रजापति अपने परिवार के साथ प्रजापति मोहल्ला में रहता है और एक निजी कंपनी के बिलिंग विभाग में काम करता है। 7 जनवरी को वह अपने घर के बाहर गली में नगर निगम कर्मचारी के साथ नाली की सफाई करा रहा था। निकाला गया कूड़ा निगम कर्मी ने खाली प्लाट में फेंक दिया, जिस पर गली निवासी कन्हैया भड़क गया और उन्होंने जतिन को गालियां देनी शुरू कर दीं। कन्हैया ने अपने दोनों बेटे दीपांशु और विशाल को बुलाया और दोनों ने आकर मारपीट शुरू कर दी। इस बीच कन्हैया के परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो गए और जतिन व उसके पिता पर हमला कर दिया। आरोप है कि दीपांशु ने जतिन का नाक काट द...