मथुरा, अगस्त 11 -- यमुना के जलस्तर में वृद्धि के साथ-साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नगर आयुक्त जग प्रवेश ने वार्डों व प्रमुख वार्डों का औचक निरीक्षण तेज कर दिया है। सोमवार को नगर आयुक्त ने जयसिंहपुरा वार्ड के निरीक्षण में गंदगी मिलने पर जहां सुपरवाइजर को हटाते हुए कठोर कार्रवाई की संस्तुति की वहीं, सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बताते चलें कि यमुना के जलस्तर में वृद्धि के चलते वार्ड 36 जयसिंहपुरा की खादर में बसी आबादी में खलबली मची हुई है। सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने पार्षद राकेश भाटिया व अधीनस्थों के साथ जयसिंहपुरा खादर में यमुना की जलवृद्धि को देखा। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी की ढेर मिले। नाला नालियों की सफाई तक नहीं हुई थी। नगर आयुक्त ने संबंधित सुपरवाइजर को तत्काल हटाने तथा कठोर विभागीय कार्रवाई करने एवं का...