बलिया, सितम्बर 5 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगापुर पेयजल योजना के तहत बलिहार में बनी पानी टंकी के टैंक की सफाई शुक्रवार को शुरू हो गयी है। इसके बाद टैंक से आपूर्ति जल्द बहाल होने उम्मीद जग गई है। फिलहाल बोरिंग से सीधी आपूर्ति की जा रही थी। गंगापुर पानी टंकी से पानी और मटमैला पानी आने के कारण आपूर्ति 14 दिन पहले बंद हो गयी थी। टैंक की सफाई भी पिछले पांच -छह वर्षों से नहीं की गयी थी। इसके ऊपरी हिस्से पर लगी जाली भी जर्जर हो गयी थी। ग्रामीणों ने इसमें बंदर आदि के गिरकर मरने की भी शिकायत की थी। आपूर्ति ठप होने से करीब बीस हजार की आबादी आर्सेनिकयुक्त दूषित जल पीने को विवश थी। 'हिन्दुस्तान ने लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे विभाग के इंजीनियरों ने बोरिंग की साउंडिंग आदि कराने के बाद पानी को हद तक साफ क...