लखनऊ, सितम्बर 18 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान सफाई मित्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही पीपीई किट भी दी गई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर सभी सफाई मित्रों को शपथ भी दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...