गया, सितम्बर 23 -- सफाई मित्र समाज के अदृश्य नायक हैं, जिनके अथक प्रयासों से हमारा परिवेश स्वच्छ और सुरक्षित रहता है। हम सभी लोग जिस स्वच्छ वातावरण में पढ़ते-लिखते और कार्य करते हैं, उसकी नींव हमारे सफाई मित्र रखते हैं। वे समाज के वास्तविक हीरो हैं, जिनका योगदान अक्सर अनदेखा रह जाता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करें। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी वातावरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वस्थ जीवन की बुनियाद है। स्वास्थ्य और स्वच्छता एक-दूसरे के पूरक हैं। यदि सफाई मित्र स्वस्थ रहेंगे तभी वे...