गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- खजनी उनवल, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने नगर पंचायत के सभी 86 सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म वितरित किया। इसी क्रम में उनवल के वार्ड 3 टेकवार में क्षेत्रवासियों की जलापूर्ति की समस्या के स्थाई समाधान के लिए टेकवार वार्ड संख्या 3 में दूसरे नए ट्यूबवेल (बोरिंग) का विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। साथ ही उसी वार्ड में नव निर्मित 328 मीटर मुख्यमंत्री सृजन योजना से निर्मित सीसी रोड का उद्घाटन किया गया। उक्त नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दुबे, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सरोज, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद, नगर पंचायत बाबू बृजमोहन, सफाई नायक भरत कुमार सुशील कुमार मौर्य, महेंद्र चौधरी सहित नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...