हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा हल्द्वानी महिला मोर्चा की बैठक शनिवार को नगर निगम कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में शाखा स्तर की मांगों को लेकर 16 सितम्बर को नगर आयुक्त के समक्ष रखने का प्रस्ताव बनाया गया। 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने पर चर्चा हुई। उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक स्वर में आंदोलन की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। यहां माया नैथानी, दीपा, भारती, ज्योति देवी, गीता देवी, ममता देवी, लता देवी, रेखा राज, शीतल देवी, अतुल कुमार, विमेश कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, पिंटू भाई, कमल भाई, नीरज नैथानी, विक्रमपाल, अमित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...