हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने एरियर के भुगतान की मांग की है। गुरुवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंप कर कहा कि दीवाली का त्यौहार नजदीक है। वहीं एरियर का भुगतान नहीं किए जाने से सफाई कार्मिक आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे है। इसके लिए जल्द भुगतान करने की मांग की गई। यहां जिलाध्यक्ष माया नैथानी, जिला महामंत्री दीपमाला, शाखा अध्यक्ष मधु, ज्योती, विपिन, विक्रम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...