हल्द्वानी, फरवरी 4 -- नैनीताल। शहर के सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। तल्लीताल रिक्शा स्टैंड और रैमजे रोड स्थित शौचालयों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है, साथ ही शराब की ख़ाली बोतलों के ढेर लगाए गए हैं| जिसके चलते स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शौचालयों में सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा। नगर पालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि शौचालयों का निरीक्षण कर सफाई करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...