चंदौली, जनवरी 15 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के टांडाखुर्द गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। गांव की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार हर तरफ लगा है। शिकायत के बाद भी सफाईकर्मी के मनमानी से आजीज आकर ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध जताया। आरोप लगाया कि सफाईकर्मी के नहीं आने से गंदगी का अंबार लगा है। चेताया जल्द ही समस्या दूर नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाईकर्मी काफी लापरवाह है। वह महीने में केवल दो-तीन बार ही गांव में दिखाई देता है और समुचित सफाई किये बिना ही चला जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सार्वजनिक रास्तों और गलियों की सफाई न होने से चलना दूभर हो गया है। हैरानी की बात यह है कि गांव स्थित मंदिर परिसर की सफाई की जिम्मेदारी भी सफाईकर्मी के पास है। लेकिन...