लखनऊ, नवम्बर 9 -- कई सुपरवाइजर भी आए जांच के दायरे में स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग पर पड़ रहा असर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-1 के कई सफाई इंस्पेक्टरों और सुपरवाइजरों को नोटिस जारी किया है। निगम प्रशासन ने पाया कि सफाई से जुड़ी जनता की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया जा रहा, जिससे नागरिकों में नाराजगी और स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कई शिकायतें 311 एप पर लंबित नगर आयुक्त द्वारा 3 नवंबर को स्मार्ट सिटी हॉल में हुई समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सभी जनशिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। समीक्षा में सामने आया कि जोन-1 के अंतर्गत आने वाले सफाई इंस्पेक्टरों के पास 311 एप पर कुल दर्जनों श...