चम्पावत, जुलाई 2 -- टनकपुर। सभासदों ने सफाई ठेके की निविदा जल्द निकालने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है। सभासदों का कहना है कि सफाई ठेका की अवधि 30 जून को समाप्त होने के बाद नगर की सफाई व्यवस्था की स्थिति खराब होने की संभावना बन गई है। सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को ठेके पर कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों को तत्काल तैनात करने की जरूरत बताई। सभासदों ने नियम एवं शर्तें तय कर एक सप्ताह के भीतर ठेका निविदा निकालने की मांग की है। ज्ञापन में चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, दिलदार अली, सविता बिष्ट, हसीब अहमद, बबीता वर्मा,वकील अहमद, शैलेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...