प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। नगर निगम के सफाईकर्मी सिविल लाइंस क्षेत्र के सफाई निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सफाईकर्मियों ने महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी से सफाई निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की है। सफाई निरीक्षक पर सफाई नायक के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि सफाई निरीक्षक ने सफाई नायक से 16 अप्रैल को अभद्रता की। अब सफाई निरीक्षक के अधीन सफाई नायक और मजदूर काम करने को तैयार नहीं है। सफाईकर्मियों की शिकायत सुनने के बाद महापौर ने जांच के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...