सहारनपुर, नवम्बर 22 -- नगर के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा बौद्धिक सत्र के तहत स्वच्छता तथा यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रविंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान साफ-सफाई के महत्व पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हेलमेट का उपयोग करना चाहिए और यातायात के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। नशीले पदार्थों का सेवन करके ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। इस दौरान स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओ ने उत्साहपूर्वक महाविद्यालय क्रीड़ा स्थल और बगीचों की साफ सफाई करते हुए गीले और सूखे कचरे को उनके निश्चित स्थान पर डाल कर सफाई का संदेश दिया। इस दौरान डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. प्रमोद सिं...