मधेपुरा, सितम्बर 20 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को स्वच्छोत्सव स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने की। बैठक के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता महोत्सव के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी। बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। बैठक में बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई को लेकर ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां सफाई के पूर्व व सफाई के बाद का फोटो ससमय अपलोड करेंगे। इस अभियान में स्वच्छता रैली, पौधरोपण, स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग्स प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, एक पत्र अभिभावक के नाम कार...