मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। बारिश के दौरान महानगरवासियों को परेशानियों से बचाने के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सभी नौ जोन में तैनात प्रभारी अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं। सभी को हर हालत में कॉल रिसीव कर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके बाद भी कुछ अधिकारियों के द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किए गए। छह लोगों के द्वारा ही कॉल रिसीव की गई। इसके अलावा कांठ रोड के प्रभारी मुकेश कुमार, लाजपतनगर और जामा मस्जिद इलाका प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा फोन रिसीव ही नहीं किया गया। यही नहीं सीयूजी नंबर पर घंटी जाती रहीं। घंटों बाद भी कॉल बैक करने की भी जहमत तीनों लोगों ने जहमत नहीं उठाई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...