अल्मोड़ा, जून 22 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय के अलावा रानीखेत, द्वाराहाट और भिकियासैंण में आयोजित अभियान में जज, अधिकारियों सहित आम लोगों ने भागीदारी की। मुख्यालय में अभियान का शुभारंभ सुबह सात बजे सिमकनी मैदान से हुआ। अधिकार मित्रों की टीम ने नुक्कड़ नाटक और जनगीतों से लोगों को सफाई का महत्व बताया। सिमकनी मैदान से न्यू इंदिरा कॉलोनी, स्टेडियम, कॉलेज रोड, कर्नाटक खोला और बेस अस्पताल तक श्रमदान कर एक हजार किलो कूड़ा एकत्र किया। यहां परिवार न्यायालय न्यायाधीश नीना अग्रवाल, सचिव शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, सिविल जज (एसडी) रविन्द्र देव मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा, सीडीओ रामजीशरण शर्मा, डीडीओ एसके पंत, डीपीआरओ राजेंद्र सि...