गाजीपुर, जून 28 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में शनिवार को संचारी रोगों से बचाव के लिए मंगलवार को बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों और सचिवों को संचारी रोग से बचाव के लिए शपथ दिलाई। बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि वे गांवों में संचारी रोगों से बचाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें। उन्होंने सफाई के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा कि गर्मियों के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को इन रोगों के बारे में जागरूक करेंगे और मरीजों की पहचान भी करेंगे। इससे महामारी के फैलने से पहले उसे नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने मौजूद...