फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नगर निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में गुरुवार को सफाई व्यवस्था को लेकर निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई। इसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने जोन में वार्डों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने कहा कि सफाई में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और अच्छा कार्य करने वालों को हर महीने सम्मानित किया जाएगा। गन्दगी को तुरंत साफ किया जाएगा नगर निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट और वार्डों के भीतर की सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए, जहां गंदगी सबसे ज्यादा रहती है और उन स्थानों की सफाई तुरंत करवाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स...