सुपौल, मई 29 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता ने की। बैठक में बीडीओ अच्युतानंद ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी। बीस सूत्री सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ढोली पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र और नल जल की खराब स्थिति है। बीडीओ ने सुधार कराने का आश्वासन दिया। सदस्य विजय कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में माइनर की सफाई का कार्य किया गया है, लेकिन माइनर से पानी नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि माइनर की सफाई कार्य की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएच 27 सहित सरकार द्वारा उपशाखा नहर, माइनर सहित अन्य जगहों पर जमीन किसानों से अधिग्रहण कर लिया गया है, लेकिन जमाबंदी में रकवा न...