प्रयागराज, मई 5 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रवक्ताओं वीरभद्र प्रताप, कुलभूषण मौर्य, पंकज कुमार यादव और अब्दुल मोहई के साथ सभी प्रशिक्षुओं ने डायट परिसर की सफाई की। उसके बाद गृह विज्ञान की प्रवक्ता वर्तिका कुशवाहा के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने पौष्टिक व्यंजन तैयार किया। सृजनात्मक कार्य के लिए ग्रुप के सदस्यों प्रतिभा, रवि, आकाश, स्वाति, शिवानी, दामिनी और मानसी ने अपने नाम के प्रथम अक्षर से जोड़कर तैयार किए हुए व्यंजन का नाम प्रसादम दिया। प्राचार्य ने प्रसादम का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...