सिमडेगा, सितम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतियोगिता। डीसी कंचन सिंह ने गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छोत्सव-2025 अभियान का शुभारंभ दीप जलाकर किया। मौके पर डीसी ने कहा कि स्वच्छता केवल कुछ समय का प्रयास नहीं बल्कि जीवनशैली में शामिल किया जाने वाला स्थायी व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने आम जनता से अपील किया की सफाई सामूहिक जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति को अपने आसपास के वातावरण, विशेषकर जल स्रोतों की स्वच्छता एवं पुनर्जीवन की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह अभियान मार्गदर्शक साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, पोषण पखवाड़ा एवं कर्मयोगी आदि कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। प्रत्येक व्यक्ति को सफाई के प्रति जागरूक रहें। मौके पर डीसी ने सभी पदाधिकारियों एवं...