गढ़वा, नवम्बर 29 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड की करके पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक सुनील धर दुबे के घर सदर थानांतर्गत गांगी खुर्द गांव से ज्वेलरी सफाई करने के नाम पर दो अज्ञात ठग करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोना के जेवर लेकर चपत हो गए। घटना शनिवार सुबह करीब नौ 9 बजे की है। मामले में जानकारी देते हुए सुनील ने बताया कि शनिवार सुबह दो अज्ञात युवक उसके पैतृक गांव स्थित घर के दरवाजे पर आए। घर की महिलाओं को बुलाकर उनसे ज्वेलरी साफ करने की बात कहने लगे। उसी बीच घर की महिलाएं उक्त युवकों के प्रभाव में आकर घर रखा सोने का दो झुमका और दो कान की बाली लगभग 30 ग्राम की ज्वेलरी निकाल कर उनके हाथों में सौंप दिया। 10 मिनट में अपने डेरा से ज्वेलरी साफ कर पुनः ला देने की बात कह कर वहां से युवक निकले। उसके बाद पुनः नहीं लौटे। ठगी का आभास होने पर परिवार के अन्य स...