वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने दलहट्टा (विश्वेश्वरगंज) में सीवर सफाई के नाम पर खानापूरी की। चोक सीवर साफ करने के बजाय सिर्फ दूषित पानी निकालकर चले गए। कुछ ही घंटों में हालात जस के तस हो गए। इस वजह से शुक्रवार को भी अधिकांश दुकानें नहीं खुलीं। सीवेज के कारण दुर्गंध से सांस लेना दूभर है। वहीं संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी हुई है। स्थानीय व्यापारी दिलीप गुप्ता, संतोष कुमार, बाबू यादव और राजन गुप्ता ने बताया स्थिति जस की तस है। लाचारी में दुकान बंद करना पड़ा। गौरतलब है कि आपके अपने 'हिन्दुस्तान' अखबार में 'सीवेज बहने से तालाब बना दलहट्टा' शीषर्क से शुक्रवार को खबर प्रकाशित हुई थी। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और सफाई कर्मचारियों को भेजा। सुबह करीब आठ बजे दलहट्टा पहुंच...