जौनपुर, सितम्बर 22 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के एराकियाना मोहल्ला में उच्चकों ने एक महिला से सोने चांदी के जेवरात साफ करने के बहाने लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। जब तक महिलाओं को आभास हुआ तब तक उच्चके फरार हो चुके थे। नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद मोहम्मद हलीम पुत्र जमाल अहमद के घर पहुंचे दो युवकों ने आभूषण साफ करने की बात महिला से कहीं तो महिला ने पहले चांदी की एक बिछिया ले आयी। जिसे उच्चको ने साफ करके दे दिया। जिसके बाद महिला ने सोने व चांदी के आभूषणों को साफ कराने के लिए लेकर आयी। जिसे महिला के समाने एक बर्तन में डालकर झाग भर दिया। और कहा कि इसको घर में ले जाकर रखा देना कुछ देर बाद खोलना तब तक साफ हो जाएगा। उच्चको के जाने के बाद जब महिला ने बर्तन को खोल कर देखा तो सभी जेवरात गायब देख महिला के होश उड़ गए। ...