गढ़वा, अगस्त 28 -- मझिआंव। बरडीहा थाना अंतर्गत कुन्दरहे गांव निवासी रामानुज पांडेय के घर में महिलाओं से गहना साफ करने के नाम पर दो बदमाश लगभग 3 लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए। उसकी जानकारी थाना को दी गई। जानकारी देते हुए भुक्त भोगी रामानुज के पुत्र भोलू पांडेय ने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आए। दोनों ने घर में टाइल्स वगैरह की सफाई करने के नाम पर आए। उसके बाद तीज के त्यौहार के अवसर पर घर में मां- बहन आभूषण पहने हुए थे। उसे देखकर उन्होंने आभूषण साफ करने की बात की। उसके बाद उन्होंने आभूषण साफ करने के लिए दे दिया। उसी क्रम में झांसा देकर दोनो आभूषण लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्द...