रुडकी, सितम्बर 26 -- स्वच्छता पखवाड़ा एक दिन एक घंटा थीम पर राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया। जलसी बैंड की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सफाई की। साथ ही स्लोगन लिखकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वच्छता रैली निकाली गई और जन जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई। विद्यालय में कला, प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी पंकज बैंजवाल ने किया। इस मौके पर विद्यालय के कला शिक्षक सत्येंद्र कुमार, प्रदीप, राम कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...