शामली, फरवरी 22 -- थानाभवन। कूड़ा डालने गई सफाई कर्मी महिला की करंट लगने से मौत हो गई महिला का पैर फिसलने पर महिला पास ही स्थित अर्थिंग के तार से टच हो जाने से महिला की मौत हो गई। थाना भवन नगर के मोहल्ला रेत्ती बाल्मीकि बस्ती निवासी महिला निशा 52 वर्ष पत्नी राजकुमार घरों में सफाई का काम करती थी। शुक्रवार को रोजाना की तरह निशा घरों की सफाई कर कूड़ा एकत्र कर मोहल्ला जोगियों में स्थित कालू की चक्की के पास रखे ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा डालने गई थी। कूड़ा डालते समय अचानक निशा का पैर फिसल गया जिससे नियंत्रण बिगड़ने से निशा ने जब अपने को संभालना चाहा तो पास स्थित ट्रांसफार्मर के अर्थिंग के तार को पकड़ बैठी जिससे निकल रहे करंट से झुलसने से निशा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्...