गोंडा, जून 28 -- गोंडा, संवाददाता। कटरा बाजार ब्लॉक के अहियाचेत राजस्व ग्राम में तैनात सफाई कर्मी राम उबारे के एक आपराधिक मामले में जेल में निरुद्ध होने की सूचना पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वह वार्ड संख्या नौ मझौवाडीह कोडरी नगर पंचायत कटरा के निवासी बताए जा रहे हैं। डीपीआरओ ने बताया कि निलंबन प्रकरण की अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है । जांच अधिकारी अपचारी कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार आरोप पत्र निर्गत कर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...