कौशाम्बी, मई 11 -- सरसवां विकास खंड के शिवरा गांव के बाशिंदों को गंदगी के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है। ग्रामसभा में दो सफाई कर्मी की तैनाती तो है पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। सफाई न होने से जलनिकासी के लिए गांव में बनी नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं। ग्रामीणों के घरों का पानी आम रास्तों में फैला रहता है। इससे लोगों को आने-जाने में तो कठिनाई का सामना करना ही नहीं पड़ रहा है। जलजनित बीमारी के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। जिम्मेदार हैं कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। जलभराव व गंदगी की समस्या को लेकर ग्रामीण हैरान-परेशान हैं। सरसवां ब्लॉक के शिवरा गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम है। कहने को तो गांव की सफाई के लिए दो कर्मचारियों की तैनाती है पर एक ब्लॉक में मुंशीगीरी कर रहा है। दूसरा सफाई कर्म...