शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर अपनी बात रखी, तथा समाधान के लिए मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय प्रधान ने नगर आयुक्त को पत्र देकर बताया कि जोन 3 में सफाई कर्मचारी अमन कुमार छह वर्षों से कार्य कर रहा है तथा कई महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण परिवार का खर्च चलाना मुश्किल है। कर्मचारी का शोषण होने पर धरना प्रदर्शन की बात कहते हुए मानदेय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर मुरारी लाल, विकास चंद्र, सुशील कुमार, अमन कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...