रामपुर, सितम्बर 14 -- रामपुर। बमना ग्राम पंचायत की प्रधान के पति तौफीक अहमद ने मिलकखानम पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सफाई कर्मी गांव में कार्य करने पहुंचे तो दो लोगों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। सफाई कर्मी ने विरोध किया तो उससे मारपीट करने पर आमादा हो गए। बाद में उनके भाई ने मोबाइल से फोन कर 10-20 लाख रुपये खर्च कर थाना खरीदने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस नें तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर निशा खटाना नें बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...