बरेली, अगस्त 14 -- मंगलवार रात एक सफाई कर्मचारी के घर में अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी की तहरीर दी है।देवचरा के राजकुमार मौर्य उर्फ राजू ने बताया कि वह सफाई कर्मचारी की नौकरी करता है, उसने अपने खेत में मकान बनाया है, जिससे वह अपने परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को उसका बड़ा बेटा अजय मकरंदपुर के पास दूध फैक्ट्री में ड्यूटी करने गया था। उसकी पत्नी मायके चली गई वह अपनी पत्नी के साथ बाहर बरामदे में चारपाई पर सोया था। रात 12 बजे उसने घर के कमरे में देखा तो कमरे फैले पड़े थे। अलमारी का ताला टूटा था जेवर के डिब्बे खाली पड़े थे। जिसके बाद गांव के लोगों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। चोरी की तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...