बाराबंकी, अगस्त 26 -- रामनगर। दल सराय में सफाई कर्मी द्वारा लापरवाही बरते जाने से गंदगी फैली है। पंचायत घर तक में घास उगी हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि सफाई कर्मी सफाई कार्य के प्रति लापरवाह हैं, जिससे नालिया बजबजा रही हैं। पंचायत घर में उगी घास पर प्रधान ने दवा डलवाई थी जो सूख गई है लेकिन उसको भी नही हटा रहा। कई जगह गांवों में गंदगी फैली है जिसकी जांच कर लापरवाह सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी की शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...