शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- सफाई कार्य को सफाईकर्मी का एक जनप्रतिनिधि से विवाद हो गया। सफाईकर्मियो ने काम बंद कर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार शाम नगर पंचायत निगोही के मोहल्ला रामनगर बगिया में सफाई कार्य चल रहा था। किसी बात पर सफाईकर्मियों की एक जनप्रतिनिधि से बहस हो गई। नाराज सफाई कर्मी काम बंद कर घर चले गये। गुरुवार सुबह अनिल कुमार के नेतृत्व में सफाईकर्मी थाने पर एकत्र हुए घटना की तहरीर पुलिस को दी। इस अवसर पर अनिकेत, सचिन, दीपक, लालाराम, आकाश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...