मुंगेर, नवम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम में एनजीओ के अधीन कार्यरत और दैनिक सफाई कर्मचारियों के लिए ईपीएफ और ईएसआई संबंधी जानकारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित और कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआई के अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान ईएसआई के तहत बीमित सफाई कर्मचारियों को बीमारी के समय मिलने वाले लाभ, मातृत्व लाभ, आश्रित लाभ, सुपर स्पेशियलिटी उपचार, रेफरल सिस्टम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मियों द्वारा किए जाने वाले सवालों का निराकरण भी किया गया। नगर आयुक्त ने ईएसआई द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सफाई मजद...