बुलंदशहर, जुलाई 18 -- औरंगाबाद नगर पंचायत कार्यालय में तैनात संविदाकर्मी सफाई कर्मियों को पीएफ न मिलने पर आंदोलन कर रहे सफाई कर्मियों की बृहस्पतिवार को हड़ताल खत्म हो गई।जिसके बाद सफाईकर्मी काम पर लौट आए और कूड़े को उठाया। बता दें कि नगर पंचायत में कार्यरत संविदाकर्मियों को पिछले दो वर्षों से उनका पीएफ नहीं मिला था।जिस कारण बुधवार से सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे।बृहस्पतिवार को मामला मीडिया में आते ही नपा प्रशासन में हड़कंप मच गया।नपा के ईओ सेवाराम राजभर ने ठेकेदार को फोन कर आंदोलनरत सफाईकर्मियों के बीच पहुंचकर तत्काल उनकी समस्या के समाधान के सख्त निर्देश दिए।दोपहर करीब 11 बजे ठेकेदार सफाईकर्मियों के बीच पहुंचा और उनकी मांग को मानते हुए जल्द से जल्द पीएफ का पैसा कर्मियों के खाते में डलवाने की बात कही।जिस पर कर्मी ठेकेदार की बात पर संतुष्...