लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण किए जाने के आदेश दिए गए हैं। पंचायतीराज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह की ओर से पूर्व में लिए गए निर्णयों को जल्द लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से लगातार मांगें उठाई जा रही हैं। ऐसे में ज्येष्ठता सूची जारी किए जाने, जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य लेने, 16 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर द्वितीय एसीपी दिए जाने और सफाई कर्मचारियों के रुके हुए एरियर का भुगतान किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। संघ के महामंत्री रामेंन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि वर्षों से लंबित मांगें जल्द पूरी की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...