अलीगढ़, जुलाई 5 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी में बीते सोमवार से बैकलॉग के कर्मचारियों की मूल पदों पर तैनाती ना होने पर सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल होने के कारण दो दिनों से कस्बा में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। गली-मौहल्ले पर कूड़े के ढ़ेर से दुर्गन्ध आने से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। सोमवार से बुद्धवार तक आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों के माध्यम से कस्बा में सफाई व्यवस्था सुचारु चल रही थी। लेकिन उन्हें भी सफाई कर्मचारियों ने कस्बा में सफाई नही करने दी। सफाई कर्मचारी बैकलॉक के माध्यम से सात कर्मचारियों की तैनाती सफाई कर्मचारी के पद पर है। लेकिन वे अपने मूल पद पर कार्य नही कर रहे है। इसलिए उनको मूल पदों पर तैनाती के सम्बन्ध में मांग की गयी व पूरी ना होने पर सोमवार को सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन ध...