रुडकी, जून 26 -- देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों का गुरुवार को दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। दो दिन पहले रामपुर नगर पंचायत में नाले की सफाई करते समय कुछ दुकानदारों ने सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस मौके पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलीया ने बताया कि दूसरे दिन भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर सफाई-कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। नगर पंचायत इमलीखेड़ा, नगर पंचायत कलियर, नगर निगम रुड़की शाखा के अध्यक्ष दीपक कुमार, शाखा महामंत्री कक्की रानी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, वरिष्ठ...