हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी। मांगों का समाधान न होने पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इसके बाद भी अनदेखी करने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। बताया कि 16 जून को निगम प्रबंधन के साथ वार्ता प्रस्तावित है। इसके बाद भी समाधान न होने पर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके विजय पाल, राजेश, रवि चिंडालिया, जयपाल, श्याम बाबू, सिद्धार्थ, लक्की, विजय, अलंकार, प्रमोद, अरुण, कैलाश बाबू, संजू रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...