सहारनपुर, सितम्बर 10 -- नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी का सफाई करने को लेकर एक दुकानदार युवक से झगड़ा हो गया। सफाई कर्मचारी ने युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए नगर के मेन बाजार में कूड़े का ढेर लगा दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बालियान व काजी नदीम सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन सफाई कर्मचारी पुलिस कार्रवाई पर अड़े रहे। सफाई कर्मचारी कैलाश पुत्र घसीटू का आरोप है कि नगर के मेन बाजार में जब वह सफाई कर रहा था तो उसी दौरान उसका एक युवक के साथ झगड़ा हो गया। आरोप है कि युवक ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की है। उसके बाद सफाई कर्मचारी एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फूटेज की जांच में जुटी है। मेन बाजार में भारी भीड़ एकत...