बिजनौर, मार्च 11 -- बिजनौर। शहर कोतवाली के मोहल्ला जाटान मंे एक सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सफाई कर्मचारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर कोतवाली के मोहल्ला जाटान निवासी बालेश कुमार (42) मौहम्मदपुर ब्लॉक में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। दो दिन से बालेश की पत्नी अपने बेटे को लेकर अपनी मायके गई हुई थी। सोमवार की सुबह बालेश कुमार घर में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव मिलने से परिजनों से कोहराम मच गए। परिजनों का कहना है कि बालेश दो दिन से छुट्टी पर था और घर पर ही अकेला था। सफाई कर्मचारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि तनाव के चलते ब...