काशीपुर, मई 15 -- जसपुर। सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य हर्ष रत्नाकर ने नगर पालिका पहुंचकर पर्यावरण मित्रों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिए। गुरुवार को कार्यालय परिसर पहुंचे हर्ष रत्नाकर ने क्रमवार कार्मिकों की समस्या को सुना। पर्यावरण मित्रों ने वर्दी समेत रुके देयकों का भुगतान कराने की मांग की। इस दौरान लोगों ने एसडीएम चतर सिंह चौहान से भी नगर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। ईओ शाहिद अली ने हर्ष रत्नाकर को नगर में चल रहे विकास कार्य एवं सफाई व्यवस्था से अवगत कराया। साथ ही पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के समाधान के हरसंभव प्रयास करने की बात कही। आयोग सदस्य के आगमन से पर्यावरण मित्रों में उत्साह दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...