पटना, जून 14 -- सफाई कर्मी जन क्रांति परिषद के अध्यक्ष डॉ. संजय वाल्मीकि ने बिहार सरकार से मांग की है कि केंद्र और अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाए। इस संबंध में परिषद की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा गया है। परिषद के अध्यक्ष डॉ. संजय वाल्मीकि ने कहा कि राज्य में लाखों सफाई कर्मी हैं, जिसमें अधिकतर लोग भूमिहीन, अशिक्षित और वंचित वर्ग से हैं। आयोग के गठन होने से इनके हित में कल्याणकारी कार्य व्यवस्थित रूप से हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...